कौन सा समय दर्शन के लिए सबसे अच्छा माना जाता है वैसे तो लोग सुबह भोर में ही दर्शन कर लेते हैं और कितने लोग तो ऐसे होते हैं जो 3:00 बजे भोर में ही दर्शन करते हैं ,कुछ लोग 7:00 बजे सवेरे दर्शन करते हैं ,तो कुछ 8:00 बजे तो कुछ 9:00 बजे सुबेरे और इसी तरह से लोग दर्शन करते हैं।
लेकिन श्री दुर्गा माई को जो दर्शन पसंद है वह समय है ट्विलाइट रोशनी वाला समय अर्थात भोर होने के ठीक बाद का समय और सूर्योदय का ठीक पहले का समय जिसमें हल्की-हल्की ट्विलाइट रोशनी रहती है वही समय श्री दुर्गा माता को पसंद है यह समय सिर्फ श्री दुर्गा माता को ही नहीं ,बल्कि किसी भी तरह का दर्शन इसी समय में उपयुक्त माना जाता है.
जिस दिन दर्शन करने जाना हो उसे दिन साबुन से ना नहाये केवल पानी से ही नहा ले और सर में तेल वगैरह या बदन में तेल वगैरह ना lagaye इसके साथ-साथ किसी भी तरह का इत्र वैगरह या सेठ वैगरह प्रयोग में ना लाये.
दर्शन करते समय श्री दुर्गा चालीसा का पाठ करना सही रहता है।
lekin agar कोई भी मंत्र ना याद रहे या चालीसा ना याद रहे तो आप बुक की मदद से भी पढ़ सकते हैं और अगर आपके पास बुक भी नहीं है तो उस समय आप ओम नमः शिवाय ही बोल सकते या हर हर महादेव ही बोल सकते है
..........continue
0 Comments