ज्ञान के अभाव में समाज में क्या-क्या फालतू पैटर्न चल रहा है और लोग उसे किस तरफ लोग फॉलो कर रहे हैं उसका विवरण यहां पर देखें -
विवाह - शादी में दारु पीना
व्यक्ति के दसवां और तेरही में भी दारू पीना यह सब अब आम फैशन है
लड़कियों का समीज़ सलवार पर से दुपट्टा हटा देना यह मॉडर्न फैशन के रूप में नया पैटर्न निकला है -
महिलाएं शायद यह नहीं जानती की स्त्रियों का अमूल्य धन उसकी इज्जत ही होती है उससे बड़ा कोई धन नहीं होता है उनके लिए और उन्हें यह भी नहीं पता है कि स्त्रियों की सुंदरता तन ढकने में होती है ना कि तन दिखाने में इस तरह से समझा जाए उन्हें सुंदरता का ज्ञान है ही नहीं कुछ ज्ञान उन्हें है तो केवल मूर्खता का ज्ञान और मूर्खता का ज्ञान , अज्ञान से ही आता है और अज्ञानी वही होता है जो ज्ञान प्राप्त करने की इच्छा नहीं रखता या बहुत ही काम ज्ञान प्राप्त करने की इच्छा रखता है ।
आजकल दारू के नाम पर केमिकल बिक रहा है और लोग केमिकल पीकर ही मस्त है
दूध में तो ऐसा केमिकल डाल दिया जा रहा है कि सवेरे दूध अगर आप दूध लेने वाले से ले लेते हैं और शाम के 6:00 बजे तक उसे खौलाते नहीं फिर भी आपका दूध नहीं फटेगा , यह है केमिकल का कमाल
पनीर का हालात और खराब है
पुराने आलू को नया करके बेचा जा रहा है
अदरक को तेजाब से धुला जा रहा है ताकि दिखने में वह आकर्षक लगे
सब्जियां को केमिकल के सहारे हरा किया जा रहा है ताकि वह देखने में ताजा और हरी सब्जी जैसा लगे
कच्चे केले को केमिकल वाले पानी में डूबा कर रात भर किसी खूंटी पर टांग कर रख दो केला पककर तैयार और हेल्थ का कर देगा यह सत्यानाश
बाजार में मोटे चावल को पतला करने वाली भी मशीन आ गई है यह दो कौड़ी के सस्ते मोटे चावल को एकदम पतला करके तोड़ देती है और दिखने में लगता है कि यह महंगा वाला जीरा 32 चावल है और 80 परसेंट इसी तरह के डुप्लीकेट चावल बनाकर 20% जीरा 32 चावल को मिक्स करके यह लोग मार्केट में सेल करते हैं और ज्यादा मुनाफा कमाते हैं ऐसी कमाई किस काम की जो भविष्य में दोबारा इंसान का शरीर देने में असमर्थ रहे
यह सब समाज में चोरियां चल रही है इसके अलावा भी बहुत सारी चोरिया है लेकिन उन सब का डीटेल यहां नहीं दिया जा रहा है क्योकि वह कोर टॉपिक का हिस्सा नहीं है।
चोरी करने वाले यह नहीं जानते कि इस तरह से कमाया हुआ धन केवल नुकसान करके ही जाएगा और किस तरह से यह नुकसान करेगा इसका पूरा अगर आपको डिटेल जानना है तो श्री गरुड़ पुराण का अध्ययन जरूर जरूर से करें आपको इतना ज्यादा वहा डिटेल मिलेगा कि आप खुद हैरान रह जाएंगे. उदाहरण के लिए हमें इस समय जो शरीर मिला है वह अगर दो तल्ले या तीन तल्ले छत से गिराया जाए तो वह मर जाएगा लेकिन ऐसी भी शरीर होती है जो की मृत्यु को प्राप्त होती ही नहीं है और नरक लोक में आपको वैसा ही शरीर दिया जाता है जिसमें दुख तो रहेगा लेकिन वह कभी मृत्यु को प्राप्त नहीं होगा तो इसी तरह की तमाम बातों का वर्णन अगर आप जानना चाहते हैं तो आप श्री गरुड़ पुराण को पढ़े ,
वहा चोरी चमारी से लेकर भ्रूण हत्या ,साधारण हत्या , लूटपाट, जुआ इत्यादि गलत काम करने पर क्या सजा दिया जाता है उसका पूरा विवरण दिया गया है
0 Comments