अगर साइंस के स्टूडेंट को साइंस का स्टूडेंट होने की चर्बी चढ़ी है तो इस पोस्ट को जरूर पढ़े

  


हम साइंस के मॉडर्न स्टूडेंट है , हमारे पास आईफोन , है एंड्रॉयड है और बहुत कुछ टेक्निकल गैजेट  है इसलिए  हम पुरानी बात क्यों माने  ?  इस तरह की तमाम बातें आपके मन में जरूर आती होगी और कुछ लोगों के मन में इतना ज्यादा आती होगी कि वह बातें उनके मुंह से भी निकलती होगी और
कुछ लोगों में इतना ज्यादा अज्ञान और मूर्खता की  चर्बी चढ़ी  की वे चिल्ला चिल्ला कर कहते होंगे कि हम बहुत ही मॉडर्न हैं ,हम मोबाइल छाप है हमारे आगे कोई क्या है ?  अगर ऐसी चर्बी आप लोगों ने  चढ़ा रखी  है तो ठीक है आप चर्बी चढ़ाइये  लेकिन   याद रखिएगा कि भगवान जी ने चर्बी उतारने का प्रोग्राम भी बनाया है और सोचिए कि जब मोटी   चर्बी उतरेगी तो क्या हाल होगा  अर्थात कितना दर्द होगा , इसका अंदाजा भी जरूर लगा लीजियेगा।  


 इसलिए अगर आप चाहते हैं कि किसी भी जगह , किसी भी मेथड से आपकी चर्बी न उतरे तो उसके लिए आप श्री गरुड़ पुराण को एक बार जरूर पढ़ लीजिएगा  इससे बहुत ही आराम रहेगा क्योंकि आप गलती करने से पहले ही सब कुछ जान जाएंगे ,  की आपको कैसे रहना है ?और क्या करना है ?और क्या नहीं करना है ? यह एक तरह से श्री हरि जी का टर्म्स  एंड  कंडीशन है जिसको अगर कोई व्यक्ति पढ़ लेता है तो वह फ़ालतू  का गलती करने से बच जाता है , और जब ब्यक्ति  गलती करेगा ही नहीं तो सजा किस बात की।  


 लोग समझते नहीं है उन्हें लगता है की मौज मस्ती ही शानदार होती है वहीं सर्वश्रेष्ठ है और मौज मस्ती को भोगने के लिए जो धन चाहिए वह धन ही उसका बढ़िया सोर्स है यानी मोटी  भाषा में समझा जाए तो किसी युवक के लिए धन और स्त्री यही दो चीज अति सुंदर रहती है और इन्हीं के पीछे वह भागता रहता है  और जीवन भर भागता रहता है उसे ज्यादा से ज्यादा धन चाहिए ज्यादा से ज्यादा मेजोरिटी में स्त्रियां चाहिए उसकी शादी हो गई है फिर भी उसे दूसरी पत्नियों चाहिए दूसरी लड़कियां चाहिए गर्लफ्रेंड के रूप में मतलब एक मेन  स्ट्रीम की लाइन रहे और साइड बायी साइड में दूसरी लाइन भी क्लियर रहे  ताकि मजा का या रेट डबल या ट्रिपल रहे । 


Post a Comment

0 Comments