, अगर आपको नंबर एक का विद्वान है बनना है तो आप हस्तरेखा शास्त्र का भी ज्ञान जरूर से प्राप्त कर ले इससे आपको बहुत आराम मिलेगा इससे आप फ्यूचर की कुछ चीज बहुत ही आसानी से जान सकेंगे।
हस्तरेखा शास्त्र का ज्ञान प्राप्त करने के लिए आप यूट्यूब पर कुछ वीडियो देख सकते हैं और मार्केट में बुक भी अच्छे-अच्छे अवेलेबल है उन्हें भी पढ़ सकते हैं तो कहने का मतलब यही हुआ कि दोनों के कांबिनेशन से आप अच्छा ज्ञान प्राप्त कर सकते हैं यह बहुत ही जरूरी है लेकिन श्री गीता के अध्ययन से ज्यादा जरूरी नहीं है यहां यह भी कहा जा रहा है। इस तरह से समझा जाए तो सबसे पहले श्री गीता का अध्ययन करें फिर बाद में जब समय मिल जाए और अंदर से ज्ञान प्राप्ति की इच्छा जागे, अर्थात मन करे तो हस्तरेखा शास्त्र का अध्ययन करें।
यह चीज आपके चॉइस पर डिपेंड करती है मतलब आप चाहे तो छोड़ भी सकते हैं और चाहे तो पकड़ भी सकते हैं लेकिन यह सत्य मानिए कि श्री गीता शास्त्र के आगे यह सब कुछ नहीं है लेकिन फिर भी अगर जान लेंगे तो बहुत ही फायदे में रहेंगे ।
यकीन
मानिए आप लोगों के बारे में बहुत ही अच्छा बता सकेंगे और खुद भी अपने बारे में जान सकेंगे की आने वाला समय आपके लिए कैसा होगा अब यहां पर यह भी नहीं कहा जा रहा है कि जो कुछ आप जानेंगे वह एकदम से हंड्रेड में हंड्रेड परसेंट सत्य होगा , लेकिन कम से कम 60 से 90% तक आप पहुंच सकते हैं याद रखिएगा पहुंच सकते हैं पहुंच ही जाएंगे ऐसा कोई गारंटी ऐसी कोई गारंटी की बात यहां नहीं कहीं जा रही है। क्योंकि नॉलेज प्राप्ति में कोई भी इतना ज्यादा स्ट्रांग नहीं होता है कि वह रेखा शास्त्र का अध्ययन करें भी और उस अध्ययन को सही ढंग से हाथ की लाइन को पढ़ने में इस्तेमाल भी कर ले वह भी एकदम सही सही ,जहां तक इस कैटेगरी (हस्तरेखा शास्त्र ) की बात होती है अर्थात वह इतना स्ट्रांग्ली पहुंच ही नहीं सकता है। लेकिन कम से कम वह हृदय रेखा ,जीवन रेखा और मस्तिष्क रेखा के बारे में तो जान ही सकता है .
एक बात यह भी ध्यान रखिए की यदि हार्ट लाइन जिसको की हिंदी में हृदय रेखा कहते हैं यदि मिडिल फिंगर की तरफ मुड़ रही है तो इसका मतलब समझिए कि वह आदमी कुछ पैसे की तरफ ज्यादा भाग रहा है। और मिडिल फिंगर की तरफ यदि हृदय रेखा कुछ ज्यादा ही झुकी रहती है तो यह अंदाजा लगाया जाता है कि वह व्यक्ति कुछ ठीक नहीं होगा और कुछ लालची किस्म का होगा अब यही होगा एकदम से हंड्रेड परसेंट नहीं कहा जा रहा है लेकिन ज्यादा से ज्यादा यही होने के चान्सेस बनते हैं वहीं अगर हृदय रेखा इंडेक्स फिंगर की तरफ जाए और कम घूमे तो इसका मतलब यह होगा कि वह आदमी बहुत ही अच्छा होगा ऐसे व्यक्ति से विवाह या शादी करना बहुत ही अच्छा माना जाता है और इस तरह के व्यक्ति से दोस्ती वैगरह करना या धंधा पानी करना काफी अच्छा होता है क्योंकि वह इंसान काफी अच्छा होता है।
हर किसी को कम से कम इन पांच रेखाओं के बारे में तो जानना ही चाहिए-
१,जीवन रेखा
2.हृदय रेखा
3. मस्तिष्क रेखा
4. स्वास्थ्य रेखा
उपरोक्त इन पांचो रेखाओं के बारे में सबको जानना चाहिए अगर इन पांचो रेखाओं के बारे में ही आप बहुत कुछ जानते हैं तो फिर आप अच्छा खासा अपना और अपने घर के लोगों का या रिश्तेदार के लोगों का अच्छी तरह से हाथ देख सकते हैं और बहुत कुछ जान सकते हैं। और इस तरह हाथ देखकर आप भविष्य में अच्छा खासा निर्णय ले सकते हैं जो आपके लिए और आपके परिवार के लिए तथा रिश्तेदार के लिए काफी फायदेमंद हो सकता है.
बस इस तरह का ज्ञान प्राप्त कर लेने के बाद आप इसका गलत प्रयोग ना करें यह नहीं की किसी के बारे में जान गए तो लगे उसको सीधे-सीधे या घुमा फिरा कर अत्याचार करने , खासकर युवा वर्ग के युवक लोग जब हाथ देखकर किसी महिला के बारे में जान जाते हैं तो वह लगते है महिलाओं पर अत्याचार करने इसलिए शास्त्र का गलत प्रयोग ना करें।
क्योंकि आज का गलत मजा कल की भयंकर सजा हो सकती है और होती ही है अगर सजा के बारे में ज्यादा विवरण जानना है तो आप श्री गरुड़ पुराण पढ़े वहां पर चोरी - चमारी ,डकैती, हत्या , षड्यंत्र ,किसी को टॉर्चर करना इत्यादि कामों को करने पर किस तरह से सजा मिलती है उसका पूरा विवरण आप वहां पर देख सकेंगे और जानकारी प्राप्त कर सकते है।
हो सकता है कि आप में से कुछ लोगो को लगे की अरे यह सब बकवास है और यह सब तो ऐसे ही है। लेकिन याद रखिएगा की जेल भी होता है और धरती पर जेल होता है यह सब जानते हैं लेकिन जो व्यक्ति कभी जेल नहीं गया होता है उसके लिए बस जेल एक शब्द की तरह होता है लेकिन जो जेल गया होता है वह वाकही में जेल का मतलब समझाता है और बहुत ही नजदीक जाकर समझता है क्योकि उसे वाकही में पता होता है की जेल क्या होती है ? उसमें क्या दिक्कत होती है ?
इसलिए यदि आपको लग रहा है कि यह सब इसी तरह से लिखा गया है गरुण पुराण में ऐसा कुछ होता ही नहीं तो सोचिए कि ठीक है वह अगर चीज नहीं होती है तो आप बच जाएंगे लेकिन वह अगर चीज होती है तो फिर आप क्या करेंगे क्या आपके पास बचने जैसा कोई उपाय या कोई ऑप्शन रहेगा। जाहिर सी बात है कि इसका उत्तर होगा नहीं , आपके पास कोई इसका उपाय उस समय नहीं होगा।
इसलिए ज्यादा दिमाग लगाने से कोई फायदा नहीं है.क्योकि सिस्टम पूरी तरह से पहले ही डिजाइन और सेट किया गया है। आप डिजाइनर नहीं है आप डिजाइन पर चलने वाले एक एलिमेंट है , डिजाइनर केवल एक ही है वह है श्री हरि जी.
0 Comments