असली साधु दुनिया के सामने अपनी छवि नहीं दिखता है



वैसे असली साधु वही है जो दुनिया में अपनी छवि को छुपा ले क्योंकि जैसे ही लोगों को पता चलता है कि वह साधु है तो लोग उसे बड़ा परेशान करते हैं चाहे वह सीधे-सीधे परेशान करें या घुमा फिरा कर।  ऐसा व्यक्ति भले ही साधुओं की टीम में रह सकता है लेकिन आम जन जीवन में जीने के लिए उसे अच्छा खासा संघर्ष का सामना करना पड़ता है इसलिए वह अपनी वेशभूषा ऐसी बनाए रखें की दुनिया उसे समझ ही ना पाए कि वह साधु है या आम जन है।   क्योंकि हमारा मेन उद्देश्य है अपने आपको भगवान की नजर में बेस्ट साबित करने का ना की दुनिया की नजर में।   तो क्यों ना जो चीज बेस्ट है उसी के लिए काम किया जाए।  


Post a Comment

0 Comments