जहा आप रहते हैं उसके अगल-बगल 10 मीटर के सर्किल में माहौल बड़ी खुशनुमा रखे

 


एक इंसान के अगल-बगल 10 मीटर की रेडियस वाले सर्कल में माहौल बहुत ही अच्छा होना चाहिए क्योंकि इस 10 मीटर के रेंज में इंसान बहुत ही हाईली एफ्फेक्टेड  रहता है
और इस 10 मीटर की रेंज में भी जो व्यक्ति या जो चीज जितने उसके निकट रहती है उसे वह और ज्यादा प्रभावित रहता है इसलिए किसी भी व्यक्ति को अपने 10 मीटर के रेंज में बहुत ही अच्छी चीज रखनी चाहिए और 10 मीटर की रेंज में अधिकतर यही देखा गया है कि ज्यादातर लोग इंसानों से ही प्रभावित रहते हैं और यह 10 मी का एरिया घरों में ही ज्यादातर देखा गया है क्योंकि इंसान अपना ज्यादा समय घरों में ही बीतता  है और ऐसा अधिकतर लोगों के साथ होता है इसलिए अपने 10 मीटर के रेंज में आप अपने घर के सदस्यों को काफी अच्छा और बैलेंस रखने की कोशिश करें ताकि उनका जो रिवर्स इफेक्ट आप पर आए वह काफी ज्यादा अच्छा और एसेंस वाला हो। 


 और यह तभी हो सकता है जब आप अपने घर के सदस्यों को श्री गीता से फिल्ट्रेट करें अर्थात उन्हें श्री गीता का ज्ञान दें चाहे किताब थमाकर  या खुद अपने मुख से बताकर  या दोनों तरीके अपनाकर  वैसे किताब थामना ज्यादा सही रहेगा। 


Post a Comment

0 Comments