अपना यूट्यूब जैसा वीडियो साइट खुद ही बना ले इसको बनाने के लिए आपको बहुत ज्यादा मेहनत नहीं करना पड़ेगा केवल आपको एक ऐसी होस्टिंग लेनी है जो की वीडियो के अपलोड के लोड को सपोर्ट कर सके जैसे कि आप गम लेट ले सकते हैं इसके अलावा भी बहुत सारी होस्टिंग प्रोवाइडिंग कंपनियां है जो की वीडियो के लिए काफी सूटेबल है ,वहां पर वीडियो अपलोड करने के बाद आपको एक प्लेयर मिल जाता है उस प्लेयर का कोड उठाकर आपको केवल अपने वेबसाइट पर पेस्ट कर देनी रहती है पेस्ट करने के बाद ही आपका आपका वीडियो आपकी साइट पर दिखने लगेगा और इसी तरह
का काम आपको बहुत सारे वीडियो के लिए करना है इस तरह आपका वीडियो एल्बम तैयार हो जाएगा एकदम यू TUBE की तरह और आपकी वेबसाइट भी तैयार हो जाएगी। सबसे बड़ी बात यह है कि जो यूजर्स होंगे वह आपकी वेबसाइट पर ही रहेंगे जबकि यूट्यूब पर ढेर सारे चैनल रहते हैं अब किसी चैनल का कोई एक वीडियो देखते हैं तो दूसरे चैनल के सजेस्टेड वीडियो आपके सामने दिखने लगते हैं जिससे क्या होता है कि यूजर आपके चैनल के बजाय दूसरे चैनल पर चला जाता है जबकि यदि वीडियो आपकी वेबसाइट पर लोड रहेगी तो यूजर्स केवल आप ही की वेबसाइट की वीडियो देखेंगे इससे क्या होगा कि यूजर रिटेंशन बना रहेगा और आपकी कमाई अच्छी खासी हो जाएगी इसलिए यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करने के बजाय आप अपनी साइट पर ही वीडियो अपलोड करें।
इससे दूसरा सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि आप यूट्यूब के फालतू के नौटंकी से बच जाएंगे क्योंकि यूट्यूब वाला वीडियो अपलोड करने से पहले बहुत ही लीला करता है , उनका ढेर सारा टर्म्स एंड कंडीशन फॉलो करना पड़ता है वह सब चीज यहां पर नहीं रहेगी क्योंकि आपकी वेबसाइट खुद की है आप खुद उसके मालिक हैं आपको किसी किराए की चीज पर काम नहीं करना है. इसलिए यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करने के बजाय आप अपनी वेबसाइट पर ही वीडियो डालें ।
0 Comments