आजकल के साधु ,संत ,महात्मा टीवी पर और यूट्यूब पर और बहुत जगह श्री गीता का प्रचार करते हैं लेकिन वे लोग प्रचार में श्री गीता का प्रचार बहुत कम करते हैं और अपने धंधे तथा मतलब का ज्यादा प्रचार करते है। वे अपने आपको ज्ञानी ज्यादा बताते हैं और वह अपने मुख से कभी यह नहीं कहते कि आप भी श्री गीता पढ़िए और मेरा प्रवचन सुनने की बजाय आप श्री गीता का अध्ययन करके ही ज्ञानी हो जाइए मेरी तरह , ताकि फिर मेरी या किसी की भी आपको जरूरत ना पड़े ,ऐसा वे कभी नहीं कहते है , कहेंगे भी कैसे अगर कह देंगे तो उनका जो धंधा - पानी और रोजगार बंद हो जाएगा ।
ये सब बाबा,साधु, महात्मा ज्ञान के नाम पर चोरी करते है , ये असली बात छुपाते है ,और लोगो को उलझाकर रखते है. ये लोगो को मुक्त (FREE) करने के बजाय उन्हें अपना सब्सक्राइबर बनाने पर ज्यादा फोकस करते है . और सीधे-सीधे तथा घुमा फिराकर खूब टारगेट करते हैं.. और जाने - अनजाने में भोले भाले लोगों का खूब शोषण करते हैं खासकर महिलाओं का तो यह खूब ज्यादा शोषण करते हैं इसलिए ऐसे पापी और दुराचारी लोगों से बचने के लिए इस बुक का अध्ययन जरूर - जरूर से करें और दूसरे लोगों को भी कहे की वे भी इस किताब को जरूर पढ़ें. ताकि अच्छी जानकारी प्राप्त किया जा सके और अपने आप को तथा अपने घर परिवार को क्षतिग्रस्त होने से बचाया जा सके.
याद रखिएगा बिना ज्ञान का इंसान पशु के समान जीवन जीता है और जो पशु के समान जीवन जीता है वह पशु के समान निरंतर कष्ट भी पता है.
अगर अगर ये दुष्ट बाबा,साधु,संत गीता पढ़ने को कहते भी हैं तो वह इतना हल्के
भाव से कहते हैं कि श्रोतागण का ध्यान उनकी बातों पर जाता ही नहीं है और अंत में घुमाफिराकर यही बात निकलती है कि वह बहुत ज्ञानी है और वही
एकमात्र ऐसे है जो आपका केवल मार्गदर्शन कर सकते हैं तथा जीवन को अच्छी दिशा दे सकते हैं
जबकि 2 से 3 घंटे के अपने प्रवचन में वह कभी -कभार बड़ी मुश्किल से बोल देते हैं कि आपको
श्री गीता पढ़नी चाहिए नहीं तो वह ज्यादातर यही कहते फिरते हैं कि वह पंडित है और आप लोग उनके अधीन है हालांकि यह बात वह सीधे-सीधे नहीं कहते हैं,
लेकिन घुमा फिरा कर उनकी बातों से यही मतलब निकलता है।
जबकि वह मूर्ख खुद ही नहीं जानता कि श्री गीता शास्त्र में खुद ही लिखा गया है जो
श्री गीता शास्त्र का ज्ञानी है वही पंडित है चाहे वह किसी जात-पात का हो।
इस तरह की तमाम बातों का आप वर्णन श्री गीता में पढ़ सकेंगे
और ज्ञान प्राप्त सकेंगे ,इसलिए एक बार गीता पढ़िए तो सही आपको सब खेल और
तमाशा कुल समझ में आ जाएगा ।
0 Comments