आज के जमाने में हर कोई डिजिटल करेंसी के पीछे भाग रहा है. पुराने पेपर वाले नोट खत्म हो रहे हैं लेकिन ठीक से देखा जाए तो यह डिजिटल करेंसी में इतनी भी सेफ्टी नहीं है जितना यह बताती है और उतनी भी अच्छी नहीं है जितना यह अच्छा होने का ड्रामा करती है क्योंकि आजकल इतने अकाउंट हैक हो रहे हैं और इतने बैंक से app के थ्रू पैसों की चोरी हो रही है कि लोग बस परेशान से हो जा रहे हैं और खुद कोई इनसिक्योर महसूस कर रहे है।
जबकि नोटों के साथ ऐसा नहीं होता थाआराम से व्यक्ति पासबुक लेकर बैंक जाता था और पैसे निकाल लेता था लेकिन यहां ऑनलाइन में तो इतने मेथड बना दिए गए हैं कि लोग आराम से पैसा इधर से उधर कर ले रहे ऑनलाइन की दुनिया में देखा जाय तो डिजिटल technology ने सबको बैंक उनके हाथ में थमा दी है.
0 Comments