इस वेबसाइट की मदद से आप कलर को बहुत ही आसानी ढंग से चुन सकते हैं और किसी भी इमेज का कोई भी कलर तुरंत जान सकते हैं
Image Color Picker
Selected Color: None
हमें कभी-कभी इमेज एडिटिंग में या वेबसाइट के पेज बनाने में इमेज के कलर की आवश्यकता होती है कि किसी पार्टिकुलर इमेज की क्या कलर है ऐसी हालत में हमें इमेज का कलर निकालने में बड़ी दिक्कत होती है लेकिन इस टूल का इस्तेमाल करने से आप इमेज के किसी हिस्से में कौन सा कलर है इसका पता आप बहुत ही आसानी से लगा सकते हैं और वह भी तुरंत लगा सकते है।
इसका पता लगाने के लिए आपको जिस भी इमेज में कलर को निकालना है उसे अपलोड करेंगे अपलोड करने के लिए आप चूज फाइल पर जाएंगे और अपने सिस्टम में से इमेज को अपलोड करेंगे और उस हिस्से पर क्लिक करेंगे जहां हमें इमेज की कलर निकालनी है इतना करते ही इमेज का कलर कोड आपके सामने आ जाएगा और आप फिर उस कलर कोड को कॉपी कर लीजिए और उसे अपने प्रोजेक्ट में लगा दीजिए इस तरह से यह tool काम करता है इस टूल का उपयोग करके आपको कैसा लगा कृपया हमें कमेंट करके बताएं और इसी तरह के अन्य टूल को इस्तेमाल करने के लिए हमारे वेबसाइट पर विजिट करते रहें और वहां की फ्री टूल को उसे करते रहे।
0 Comments