Money is the best thing for fools-by Laliajay

 ,.. 




यह दुनिया भी अजीब है बिना पैसों के यहां कोई गुजारा नहीं कोई किसी को नहीं पूछता है, अगर आपके पास पैसा है तो दुनिया आपके पीछे-पीछे  घूमेगी अन्यथा आप कितने भी सही इंसान रहे   आपकी कोई इज्जत नहीं है लोग केवल पैसे वालों को ही सलाम करते हैं और पैसे वालों के साथ ही उठना बैठना और बातें करना पसंद करते हैं. जबकि शास्त्रों में कहा गया है की सर्वश्रेष्ठ धन ज्ञान का ही धन है और ज्ञान में भी धर्मशास्त्र का ज्ञान ही सबसे बड़ा ज्ञान है और वही सबसे बड़ा धन भी है. लेकिन मूर्खों को तो केवल मुद्रा का  धन ही लुभाता  हैं . वे अज्ञानवश  अपने घर - परिवार ,बाल - बच्चे,  पास - पड़ोस, रिश्तेदारी..... इत्यादि सभी जगह पर धनवान होने को ही   अति बेस्ट मानते है ,

और उनकी सारी बातें केवल धन प्राप्ति को लेकर ही होती है. उनके मुख से ज्ञान की बातें तो केवल नाम मात्र की ही निकलती है. और निकलेंगे भी कैसे उसने तो कोई धार्मिक ज्ञान प्राप्त किया ही नहीं है तो जब अंदर ज्ञान है ही नहीं तो बाहर आएगा क्या चीज़ ? लेकिन यहां पर यह नहीं कहा जा रहा है कि धन का मोल नहीं है ,धर्मशास्त्र की दृष्टि में, ऐसा बिल्कुल नहीं कहा गया  है, धन भी जरूरी है लेकिन केवल धन ही जरूरी है ऐसा बिल्कुल नहीं है, एक व्यक्ति के विकास में धन ,स्वास्थ्य और ज्ञान का एक प्रॉपर इंटीग्रेटेड एनर्जेटिक बैलेंस होना ही चाहिए तभी वह जीवन में   अन्य साधारण व्यक्ति की अपेक्षा थोड़ा बहुत सुखी रह सकता है, 


धन उतना ही कमाना चाहिए जिससे कि आपका घर -द्वार आराम से चल सके।  थोड़ा बहुत एक्स्ट्रा पैसा भी रहे आपके पास ताकि accidently दिनों में आप आसानी से उसे निपट सके , लेकिन केवल धन कमाने को ही  अपने जीवन का प्राइम उद्देश्य कदापि नहीं बनना चाहिए , और कभी भी नहीं बनना चाहिए, याद रखिएगा धन से परिपूर्ण व्यक्ति भी  ज्ञान न होने के कारण छोटी से छोटी मुश्किलों में भी बड़े से बड़े ढंग से फंस जाता है और वहां से निकालना उसे बहुत ही मुश्किल और जटिल सा लगने लगता है किन्तु  ज्ञानी व्यक्ति बड़ी से बड़ी मुश्किलों में भी बहुत ही आसानी से निकल जाता है.



continue........................ इस पोस्ट को आगे पढ़ते  रहिएगा कुछ दिन बाद आपको  धन और ज्ञान तथा स्वास्थ्य से रिलेटेड आपको एक कंपलीट उठा पटक वाली ज्ञान मिलेगी  जिसे पढ़कर आप अत्यंत ही cool महसूस करेंगे और खुद को ज्ञान के समुद्र में नहाता हुआ पाएंगे. तो तैयार रहिये आगे  के content  के लिए।  अच्छा बताते हैं.

Post a Comment

0 Comments