images to pdf converter

Image to PDF Converter

Image to PDF Converter



































  कभी-कभी हमें आवश्यकता पड़ती है की इमेज को पीडीएफ फॉर्मेट में बदल जाए लेकिन अच्छे सॉफ्टवेयर ना होने की वजह से हमें बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ता है और कुछ सॉफ्टवेयर यदि अच्छे हैं भी तो वह paid  है अर्थात उन्हें use  करने पर पैसा लगता है। 


इसीलिए हमने सोचा है कि अपने पाठक गणो  को कुछ ऐसा देते हैं जिससे वे फ्री में आसानी से use  कर सके और अपने फाइल को बड़ी ही आसानी से पीडीएफ फॉर्मेट में कन्वर्ट कर सके अर्थात चेंज कर सके।  चेंज करने के लिए इमेज फाइल को बस हम चुनेंगे और  कन्वर्ट बटन पर क्लिक करेंगे ,क्लिक करते ही वह पीएनजी या जेपीजी फाइल जो होगी वह अपने आप ही पीडीएफ फॉर्मेट में कन्वर्ट हो जाएगी और उसके बाद आपको बस केवल उसे डाउनलोड बटन पर क्लिक करके डाउनलोड  करना है। 


इस तरह आपने देखा कि आप बहुत ही आसानी से पीडीएफ फाइल को  बना सकते हैं और उसे अपने किसी भी काम में use  कर सकते हैं जो की पीडीएफ से रिलेटेड हो। तो  इसी तरह की और यूजफुल चीजों को बनाने के लिए हमारे इस वेबसाइट पर निरंतर विजिट करते रहे क्योंकि इसमें 100 से ज्यादा सॉफ्टवेयर है जो आपके किसी ने किसी काम जरूर जरूर से आएंगे

Post a Comment

0 Comments