Image to PDF Converter
कभी-कभी हमें आवश्यकता पड़ती है की इमेज को पीडीएफ फॉर्मेट में बदल जाए लेकिन अच्छे सॉफ्टवेयर ना होने की वजह से हमें बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ता है और कुछ सॉफ्टवेयर यदि अच्छे हैं भी तो वह paid है अर्थात उन्हें use करने पर पैसा लगता है।
इसीलिए हमने सोचा है कि अपने पाठक गणो को कुछ ऐसा देते हैं जिससे वे फ्री में आसानी से use कर सके और अपने फाइल को बड़ी ही आसानी से पीडीएफ फॉर्मेट में कन्वर्ट कर सके अर्थात चेंज कर सके। चेंज करने के लिए इमेज फाइल को बस हम चुनेंगे और कन्वर्ट बटन पर क्लिक करेंगे ,क्लिक करते ही वह पीएनजी या जेपीजी फाइल जो होगी वह अपने आप ही पीडीएफ फॉर्मेट में कन्वर्ट हो जाएगी और उसके बाद आपको बस केवल उसे डाउनलोड बटन पर क्लिक करके डाउनलोड करना है।
इस तरह आपने देखा कि आप बहुत ही आसानी से पीडीएफ फाइल को बना सकते हैं और उसे अपने किसी भी काम में use कर सकते हैं जो की पीडीएफ से रिलेटेड हो। तो इसी तरह की और यूजफुल चीजों को बनाने के लिए हमारे इस वेबसाइट पर निरंतर विजिट करते रहे क्योंकि इसमें 100 से ज्यादा सॉफ्टवेयर है जो आपके किसी ने किसी काम जरूर जरूर से आएंगे
Sometimes we need to convert the image into PDF format but due to lack of good software we have to face a lot of problems and even if some software is good, it is paid, that is, it costs money to use them.
That is why we have thought of giving something to our readers so that they can easily use it for free and can convert their file into PDF format very easily, that is, they can change it. To change, we will just select the image file and click on the convert button, as soon as you click, that PNG or JPG file will automatically convert into PDF format and after that you just have to download it by clicking on the download button.
In this way you saw that you can very easily create a PDF file and use it in any of your work which is related to PDF. So to create more such useful things, keep visiting our website continuously because it has more than 100 software which will definitely come in handy for you in some way or the other.
0 Comments