comma removal

Operator Remover Tool

Operator Remover Tool


Modified Passage:

























 

 यदि आपके पास बहुत ही भारी पैसेज है और आप चाहते हैं कि उन पैसेज में से सभी comma  जो है वह हट जाए या किसी भी तरह का उसमें जो फूल स्टाफ , question  मार्क इत्यादि है वह सब हट जाए तो उसके लिए आप क्या करेंगे कि या तो आप ट्रेडिशनल मेथड या नॉर्मल मेथड का यूज़   करके   एक-एक लाइन चुनकर उनमें जहां - जहां comma  लगा है ,question  मार्क लगा है , उसे हटाते जाएं या फिर कोई शॉर्टकट तरीका यूज़ करें। 


इसके लिए आप  ऑनलाइन सर्च करेंगे  और ऑनलाइन सर्च करेंगे तो वहां पर आपको रिजल्ट मिल ही जाए या तुरंत मिल जाए ऐसा कोई गारंटी  नहीं है। हो सकता है घंटो सर्च करें फिर भी मनचाहा चीज ना मिले  इसीलिए हमने यह टूल डिजाइन किया है इस टूल की मदद से अगर आपके पैसेज में ढेर सारे ऑपरेटर लगे हुए तो उनको आप सिंगल क्लिक की मदद से हटा सकते हैं। 


इसके लिए करना कुछ नहीं आपको इनपुट बॉक्स में जहां पर लिखा है ऑपरेटर रिमूवर टूल उसके ठीक नीचे आप अपना पैसेज पेस्ट कर दीजिए और पेस्ट करने के बाद नीचे जो ब्लू कलर का बटन है जिस पर लिखा है रिमूव ऑपरेटर उसे पर क्लिक कर दीजिए रिमूव ऑपरेटर पर क्लिक करते ही आपके पैसेज में जितने भी कॉमा, question   मार्क , फुल स्टाफ। ... इत्यादि जो भी चीज रहेंगे वह सब तुरंत हैट जाएगा। 


 अगर टूल  यूज़  करने में आपसे कुछ मिस्टेक हो भी जाता है तो आप क्लियर बटन का यूज़  कर सकते हैं और अपने डेटा को जो आउटपुट है उसको आप copy  कर सकते हैं। 


इतना सब करने के बाद आप अपने आउटपुट डाटा को कहीं भी अपने प्रोजेक्ट के लिए use  कर सकते हैं और उसे use  करना भी काफी आसान है इस  टूल  को जरूर से यूज़  करिए अपने प्रोजेक्ट के लिए यह टोटली फ्री है हंड्रेड परसेंट फ्री है और सबके लिए free  है। 


कमेंट करके  बताइए की न्याह टूल आपको कैसा लगा  ? और इसके अलावा भी अन्य tool  use  करना चाहते है  तो हमारी वेबसाइट पर विजिट करिये  जहां पर आपको ऐसे ही 100 से ज्यादा tool  बिलकुल फ्री में   मिल जाएंगे। 

Post a Comment

0 Comments